साले ने बहनोई के चेहरे पर डाला तेजाब
पति-पत्नी में पूर्व से चल रहा था विवादकमरे में बंद कर घर से सारा सामान लेकर भागेबेगूसराय(नगर). आज के बदलते परिवेश में सभी रिश्ते-नाते तार-तार हो रहे हैं. इसी के तहत एक साले ने अपने बहनोई के चेहरे पर तेजाब डाल कर उसे कमरे में बंद कर दिया. बाद में अपनी बहन के साथ अटैची […]
पति-पत्नी में पूर्व से चल रहा था विवादकमरे में बंद कर घर से सारा सामान लेकर भागेबेगूसराय(नगर). आज के बदलते परिवेश में सभी रिश्ते-नाते तार-तार हो रहे हैं. इसी के तहत एक साले ने अपने बहनोई के चेहरे पर तेजाब डाल कर उसे कमरे में बंद कर दिया. बाद में अपनी बहन के साथ अटैची सहित कागजात व पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी हरिजन टोला वार्ड नंबर 11 निवासी मुकेश कुमार को पूर्व से ही अपनी पत्नी नीलम देवी उर्फ गुडि़या से खटास चल रहा था. दोनों के बीच समस्तीपुर कोर्ट में मामला चल रहा है. आपसी समझौते के बाद पत्नी वापस घर आ गयी. इसी बीच मुकेश के ससुर समस्तीपुर जिले के ब्रिकमपुर निवासी जयराम राम, साला दीपक कुमार एवं दिनेश कुमार राम ने बाघी पहुंच कर उसके चेहरे पर तेजाब छींट कर उसे एक कमरे में बंद कर उसकी पत्नी और सभी सामान लेकर फरार हो गये. पीडि़त मुकेश कुमार ने नगर थाने में कांड संख्या 188/15 के तहत ससुर, साला व अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.