नामांकन परचा दाखिल किया
भगवानपुर. छह दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी पद के लिए प्रखंड कार्यालय भगवानपुर में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. छह दुग्ध समिति में से चार दुग्ध समिति महिला आरक्षित है. इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भर्डीहा महिला दुग्ध समिति से अध्यक्ष […]
भगवानपुर. छह दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी पद के लिए प्रखंड कार्यालय भगवानपुर में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. छह दुग्ध समिति में से चार दुग्ध समिति महिला आरक्षित है. इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भर्डीहा महिला दुग्ध समिति से अध्यक्ष पद के लिए रेखा देवी, कुमारी चंचल.मां जगदंबा दुग्ध समिति नरहरीपुर से राजकुमार राय, आदित्य सिंह, अरविंद राय. बुढ़ीवन दुग्ध समिति से ब्रह्म देव पाठक, नरहरीपुर दुग्ध समिति से मौली देवी. सूर्यपुरा पट्टी दुग्ध समिति से विद्या देवी.पासोपुर दुग्ध समिति से सुलोचना देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया.नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में गहमा-गहमी रही.सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को संवीक्षा, 18 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि तय की गयी है.