सीपीआई अंचल परिषद की बैठक

छौड़ाही. सीपीआइ अंचल परिषद की बैठक शुक्रवार को हाइस्कूल, छौड़ाही में आयोजित हुई. अध्यक्षता ईशा बेदिल ने की. बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती व जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में अंचल मंत्री गुणेश्वर सहनी, विद्यानंद राय, नाथो यादव, प्रणव कुमार समेत अचल परिषद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:04 PM

छौड़ाही. सीपीआइ अंचल परिषद की बैठक शुक्रवार को हाइस्कूल, छौड़ाही में आयोजित हुई. अध्यक्षता ईशा बेदिल ने की. बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती व जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में अंचल मंत्री गुणेश्वर सहनी, विद्यानंद राय, नाथो यादव, प्रणव कुमार समेत अचल परिषद के सदस्य गण मौजूद थे.