पुल निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के बरैठ गांव में कोला जल कर नदी पर 2 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल बनने से कैथ, बरैठ, बनबारा, चेरिया व सांगोकोठी गांव का सीधा संपर्क जुड़ेगा. पूर्व मुखिया घनश्याम पासवान, डॉ विपिन कुमार, […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के बरैठ गांव में कोला जल कर नदी पर 2 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल बनने से कैथ, बरैठ, बनबारा, चेरिया व सांगोकोठी गांव का सीधा संपर्क जुड़ेगा. पूर्व मुखिया घनश्याम पासवान, डॉ विपिन कुमार, राहुल सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए नगर विधायक सुरेंद्र मेहता को इसका श्रेय दिया है.