मिरर नाटक का दिनकर भवन में कलाकारों ने किया मंचन

तसवीर- नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-12दर्शकों की उमड़ी भीड़बेगूसराय (नगर). आस्था वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शहर के दिनकर भवन में मिरर नाटक का मंचन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी, बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने संयुक्त रू प से दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:04 PM

तसवीर- नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-12दर्शकों की उमड़ी भीड़बेगूसराय (नगर). आस्था वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शहर के दिनकर भवन में मिरर नाटक का मंचन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी, बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने संयुक्त रू प से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. समाज में व्याप्त कुरीतियों को उद्धृत करता हुआ यह नाटक बताता है कि अपने अंदर की खामियों को छुपाने के लिए लोग किसी भी हद से गुजरने में गुरेज नहीं करते हैं. नाटक मिरर के केंद्रीय पात्र मिनिस्टर शुक्ला की बेटी सृष्टि के स्वछंद विचार धारा से ओत-प्रोत होने एवं तथाकथित उच्च सोसाइटी के रहन-सहन, आचार-विचार में आकंठ डूबे होने की वजह से उसके साथ दुष्कर्म जैसा अमानवीय कुकृत्य घटित होता है. जिसे मिनिस्टर शुक्ला अपनी राजनीतिक छवि व स्तर को बचाने के लिए छुपाता है. अपनी बेटी को न्याय नहीं दिलवाना चाहता है. विपक्षी दलों के नेता भी इस मुद्दे को अपने राजनीतिक फायदे के लिए उछालते हैं. पीडि़ता को न्याय दिलाने के पक्ष में एक पत्रकार के अलावा कोई खड़ा नहीं होता. बलात्कार जैसे अमानवीय कृत्य को भी लोग अपने-अपने फायदे के लिए भुनाते हैं. इस मौके पर सृष्टि की भूमिका में नैंसी गुप्ता, मिनिस्टर शुक्ला के रू प में शादाब, पत्रकार अंकू आनंद, प्रिया के अभिनय में मनीषा गुप्ता, त्यागी-अक्षय, पीए के चरित्र को अनुराग ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. मंच संचालन साक्षी ने किया. प्रस्तुति परिकल्पना एवं मार्गदर्शन रवि रंजन (पंकज गौतम) का था.

Next Article

Exit mobile version