बेगूसराय ने अररिया व सहरसा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

बेगूसराय (नगर). बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने अररिया को पांच विकेटों से पराजित किया. वहीं सहरसा को 128 रनों से पराजित कर बेगूसराय की टीम पूर्णिया में हो रहे हेमन ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंची. जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:04 PM

बेगूसराय (नगर). बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने अररिया को पांच विकेटों से पराजित किया. वहीं सहरसा को 128 रनों से पराजित कर बेगूसराय की टीम पूर्णिया में हो रहे हेमन ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंची. जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय ने सहरसा के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 45 ओवरों के मैच में बेगूसराय नौ विकेट खोकर 181 रन बनाया. बेगूसराय की ओर से सर्वाधिक रन रणवीर ने 59 रन एवं संजीव रंजन ने 40 रन, दिलजीत 23 रन व अजित 15 रनों का योगदान किया. जवाब में उतरी सहरसा की टीम मात्र 53 रनों पर सिमट गयी. बेगूसराय की ओर से सर्वाधिक विकेट कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने चार विकेट एवं बिट्टू ने तीन विकेट एवं अरविंद ने एक विकेट लिया. प्रेमरंजन पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 18 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल मैच में बेगूसराय की टीम पूर्णिया के साथ खेलेगी.

Next Article

Exit mobile version