लड़की ने थाने में किया आत्मसमर्पण
मटिहानी : थाना क्षेत्र के मनिअप्पा निवासी मनोज यादव की पुत्री अन्नु कुमारी मटिहानी थाने में आत्मसमर्पण किया. बताया जाता है कि श्री यादव के द्वारा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. अपहृता ने बताया कि वह अपनी मरजी से नावकोठी थाने के समस निवासी रुद्र नारायण ठाकुर के पुत्र पांडव कुमार ठाकुर […]
मटिहानी : थाना क्षेत्र के मनिअप्पा निवासी मनोज यादव की पुत्री अन्नु कुमारी मटिहानी थाने में आत्मसमर्पण किया. बताया जाता है कि श्री यादव के द्वारा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. अपहृता ने बताया कि वह अपनी मरजी से नावकोठी थाने के समस निवासी रुद्र नारायण ठाकुर के पुत्र पांडव कुमार ठाकुर के साथ चली गयी थी. मामला दर्ज होने के बाद लड़की ने आत्मसर्मपण कर दिया, वहीं लड़का फरार बताया जाता है.