विकास से अछूता नहीं रहेगा जिले का कोई भी गांव : डॉ भोला

तसवीर-सांसद डॉ भोला सिंह को को सम्मानित करते स्थानीय जनप्रतिनिधितसवीर-19बेगूसराय सांसद का खोदाबंदपुर के चलकी गांव में किया गया अभिनंदनखोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र की दौलतपुर पंचायत स्थित चलकी गांव में शुक्रवार को बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के स्वागत में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. दौलतपुर पंचायत के मुखिया रामजीवन महतो की अध्यक्षता में उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

तसवीर-सांसद डॉ भोला सिंह को को सम्मानित करते स्थानीय जनप्रतिनिधितसवीर-19बेगूसराय सांसद का खोदाबंदपुर के चलकी गांव में किया गया अभिनंदनखोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र की दौलतपुर पंचायत स्थित चलकी गांव में शुक्रवार को बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के स्वागत में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. दौलतपुर पंचायत के मुखिया रामजीवन महतो की अध्यक्षता में उक्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मंच संचालन रामकृष्ण पोद्दार उर्फ गुरुजी ने किया. मौके पर सांसद को चादर व माला से सम्मानित स्थानीय मुखिया श्री महतो ने किया.सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि बेगूसराय जिले का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा. उन्होंने हिंदू-मुसलिम एकता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं. बेगूसराय जिले में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर विकास की रेखा खींची जा रही है. बरौनी रिफाइनरी का विस्तार, बरौनी फर्टिलाइजर को चालू कराना, गढ़हारा यार्ड में परियोजनाओं को मंजूरी देना, राजेंद्र पुल की बगल में नया पुल बनाने की स्वीकृति प्रदान करना समेत अन्य कई योजनाओं के माध्यम से बेगूसराय जिले की तसवीर व तकदीर बदलनेवाली है. इस मौके पर सांसद ने दौलतपुर चलकी होते हुए भोजा एसएच 55 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनवाने की घोषणा की. अभिनंदन समारोह को पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान, भारत भूषण, अजय कुमार, डॉ गंगा प्रसाद महतो, डॉ पीके पंडित समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version