हथियार दिखा कर दिनदहाड़े 13 हजार रुपये की लूट

मंसूरचक/बछवाड़ा : जिले में बेखौफ अपराधी तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. नतीजा है कि लोगों में खास कर ग्रामीण इलाके में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरबा पुल के निकट साइकिल सवार से हथियार से लैस अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:02 AM

मंसूरचक/बछवाड़ा : जिले में बेखौफ अपराधी तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. नतीजा है कि लोगों में खास कर ग्रामीण इलाके में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरबा पुल के निकट साइकिल सवार से हथियार से लैस अपराधियों ने 13 हजार रुपये लूट कर चलते बना.

प्राप्त समाचार के अनुसार अरबा निवासी 55 वर्षीय मो जहांगीर यूको बैंक, बछवाड़ा से रुपये की निकासी कर साइकिल से घर जा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार हथियार बंद दो अपराधियों ने अरबा पुल के निकट साइकिल सवार को घेर लिया. बाद में पिस्तौल सटा कर रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व शमीरंजन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version