13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत बीहट : बरौनी रिफाइनरी थाना अंर्तगत देवना स्थित तिलरथ ढाले के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर शुक्रवार की सुबह बोलेरो की ठोकर से लदौरा नींगा निवासी साइकिल सवार 40 वर्षीय मो अख्तर की दर्दनाक मौत हो गयी. बाद में इस हादसे से गुस्साये लोगों ने दुर्घटनास्थल के […]

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत
बीहट : बरौनी रिफाइनरी थाना अंर्तगत देवना स्थित तिलरथ ढाले के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर शुक्रवार की सुबह बोलेरो की ठोकर से लदौरा नींगा निवासी साइकिल सवार 40 वर्षीय मो अख्तर की दर्दनाक मौत हो गयी. बाद में इस हादसे से गुस्साये लोगों ने दुर्घटनास्थल के समीप ही शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
इससे तीन घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर आवागमन ठप रहा. आवागमन के ठप रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त साइकिल सवार युवक न्यू कार्बन फैक्टरी में मुंशी के पद पर कार्यरत था.
घर से साइकिल से ड्य़ूटी जाने के लिए निकला. इसी दौरान तिलरथ ढाले के समीप सड़क पार करते वक्ता सिंघौल की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ठोकर मार दी. इससे दुर्घटनास्थल पर ही साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार दल-बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर तत्परता दिखाते हुए भाग रहे बोलेरो को जीरोमाइल के समीप चालक समेत पकड़ लिया.
इस मौके पर बरौनी बीडीओ 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मो अफाक अख्तर उर्फ हुकूमत मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. बाद में पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र मो तनवीर के द्वारा बोलेरो चालक के विरुद्ध बरौनी रिफाइनरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर साइकिल सवार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवारों के क्रंदन से उपस्थित लोग गमगीन दिखे.
ज्ञात हो कि जीरोमाइल से लेकर बेगूसराय तक राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों के परिचालन पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं रहने से आये दिन लगातार इस तरह की दुर्घटनाओं में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं. खासकर देवना, जीरामाइल, तिलरथ, हरपुर, अंगरेजी ढाला जैसे जहां सघन आबादी है, वहां भी अब तक किसी प्रकार का नियंत्रण वाहनों के परिचालन पर नहीं लगाया जा सका है. इससे लोग हमेशा दहशत में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें