शिक्षा से ही बनेगा बेहतर समाज : मेयर
आरटीएस विश्वविद्यापीठ के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चियों ने मचाया धमालतसवीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएंतसवीर-9(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शिक्षा ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है. बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में खास कर बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चला रही है. बालिकाओं को शिक्षित कर ही परिवार व समाज को सशक्त […]
आरटीएस विश्वविद्यापीठ के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चियों ने मचाया धमालतसवीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएंतसवीर-9(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शिक्षा ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है. बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में खास कर बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चला रही है. बालिकाओं को शिक्षित कर ही परिवार व समाज को सशक्त बनाया जा सकता है. उक्त बातें शहर के आरटीएस विश्व विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करते हुए नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि आरटीएस विश्व विद्यापीठ, रतनपुर जो सीबीएसइ माध्यम से बेगूसराय जिले में लड़कियों के लिए एकमात्र स्कूल है, खास कर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के लिए गौरव है. उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था, लड़कियों में अनुशासन एवं लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे प्रयास के लिए विश्व विद्यापीठ के निदेशक आदित्य गौतम की सराहना की. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा गीत, संगीत, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऐसा समा बांधा कि दर्शक अचंभित रह गये. छोटे-छोटे बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बेहतर प्रस्तुति करनेवाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. प्री प्राइमरी में अंश, अपर प्राइमरी में सोनल, सेकेंडरी में मधुलता को उत्कृष्ट अध्ययन के लिए विद्यालय के प्राचार्य रामाशीष चौधरी एवं निदेशक आदित्य गौतम ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक वाल्मीकि राय, एंका बसु जाना, वेदप्रकाश, अमरेश, विज्ञान चंद्र, पिंकी सिन्हा, अंजलि, सृष्टि, संध्या, बंटी, शिवानी, सुष्मिता, कजोमा, रुचि समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.