ट्रैक्टर की ठोकर से बिजली का पोल गिरा, एक भैंस जख्मी
साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम पंचायत के काशीनाथपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बिजली के तीन पोल टूट कर गिर गये. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारी को देकर लाइन को कटवाया. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात बिना लाइट का एक ट्रैक्टर भूसा लाद कर […]
साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम पंचायत के काशीनाथपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बिजली के तीन पोल टूट कर गिर गये. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारी को देकर लाइन को कटवाया. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात बिना लाइट का एक ट्रैक्टर भूसा लाद कर जा रहा था. अंधेरे के कारण उसने बिजली के पोल में धक्का मार दिया, जिससे पोल टूट कर एक मकान पर गिर गया. उक्त घटना में एक भैंस जख्मी हो गयी.