एनएसएस ने अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री बांटी
सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है एनएसएस : डॉ तपन शांडिल्यतसवीर- राहत वितरित करते एनएसएस के पदाधिकारी व कर्मीतसवीर-5बेगूसराय (नगर). एनएसएस के स्वयंसेवक हमेशा सामाजिक कार्यों में पीडि़तों की सेवा करते रहे हैं. यह अत्यंत ही सराहनीय कदम व पहल है. इससे अन्य संगठनों को भी सीख लेने की जरू रत है. उक्त […]
सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है एनएसएस : डॉ तपन शांडिल्यतसवीर- राहत वितरित करते एनएसएस के पदाधिकारी व कर्मीतसवीर-5बेगूसराय (नगर). एनएसएस के स्वयंसेवक हमेशा सामाजिक कार्यों में पीडि़तों की सेवा करते रहे हैं. यह अत्यंत ही सराहनीय कदम व पहल है. इससे अन्य संगठनों को भी सीख लेने की जरू रत है. उक्त बातें जीडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मटिहानी प्रखंड के दरियापुर में अग्निपीडि़त परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते हुए जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहीं. प्राचार्य ने कहा कि जो दूसरों के दु:ख से दु:खी हो, वहीं सच्चा इनसान है. इस मौके पर अग्निपीडि़त 105 परिवारों के बीच स्टील बी बाल्टी, मग, चूड़ा, दालमोट, गुड़, कपड़ा प्रति परिवार को उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजनी कुमार, डॉ सहर अफरोज ने कहा कि जीडी कॉलेज के द्वारा हर वर्ष असहायों व प्राकृतिक आपदा से पीडि़त परिवारों के बीच सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षक संघ के डॉ गणेश प्रसाद सिंह, प्रो लाल बहादुर सिंह, डॉ मुरारी मंडल, कार्यालय प्रभारी अभिषेक, एनएसयूआइ के नेता सुमित कुमार, मनीष, गौतम, अविनाश, टिंकू, कुंदन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
