शिक्षा संबंधी अधिकारों व कर्तव्यों का पालन हो
हाइस्कूल में मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा कानून पर की गयी कार्यशालातसवीर- कार्यशाला को संबोधित करते पदाधिकारीतसवीर-12लाखो. बिहार लोक अधिकार मंच के तत्वावधान में अयोध्या-कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय, धबौली के सभागार में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए विभूति भूषण झा ने कहा कि शिक्षा समिति एवं त्रिस्तरीय […]
हाइस्कूल में मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा कानून पर की गयी कार्यशालातसवीर- कार्यशाला को संबोधित करते पदाधिकारीतसवीर-12लाखो. बिहार लोक अधिकार मंच के तत्वावधान में अयोध्या-कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय, धबौली के सभागार में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए विभूति भूषण झा ने कहा कि शिक्षा समिति एवं त्रिस्तरीय पंचायत समिति के सदस्यों को शिक्षा संबंधी अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रत्येक माह बैठक में शामिल होकर विद्यालय की विधि व्यवस्था, पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन संबंधी जानकारी प्राप्त कर उसके निवारण का उपाय करना चाहिए. संगठक लालमोहन झा ने कहा कि शिक्षा समिति के सदस्यों, अध्यक्षों, सचिवों का कार्य महज योजना की राशि में सिर्फ सहभागिता नहीं, वरन विद्यालय संचालन, छात्रों की परेशानी व विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने में सहयोग करना है. इसके साथ ही विद्यालय के पोषक क्षेत्र के 6-14 वर्ष की आयु के बच्चे को विद्यालय में नामांकन कराने का दायित्व भी समिति को ही है. इस मौके पर जिला संयोजक प्रीति कुमारी, प्रबंध समिति के सचिव रामकुमार राय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखते हुए विद्यालयों में शिक्षा को दुरुस्त बनाने की अपील की.