profilePicture

चमथा से मुंगेर घाट तक चलाया जायेगा पदयात्रा कार्यक्रम

गंगा की स्वच्छता तसवीर-बैठक में भाग लेते समिति सदस्यतसवीर-19(आवशयक)बेगूसराय (नगर). गंगा की स्वच्छता और निर्मलता कायम रहे, इसके लिए बेगूसराय गंगा समग्र की ओर से चमथा से लेकर मुंगेर घाट तक पदयात्रा कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसके तहत चमथा, अयोध्या घाट, रू पसपुर, सिमरिया के साथ बेगूसराय के तमाम गंगा घाटों के रख-रखाव और शवदाह गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:03 AM

गंगा की स्वच्छता तसवीर-बैठक में भाग लेते समिति सदस्यतसवीर-19(आवशयक)बेगूसराय (नगर). गंगा की स्वच्छता और निर्मलता कायम रहे, इसके लिए बेगूसराय गंगा समग्र की ओर से चमथा से लेकर मुंगेर घाट तक पदयात्रा कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसके तहत चमथा, अयोध्या घाट, रू पसपुर, सिमरिया के साथ बेगूसराय के तमाम गंगा घाटों के रख-रखाव और शवदाह गृह निर्माण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में गंगा समग्र के जिला संयोजक सर्वेश कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि आरएसएस ने देश के 80 जिलों में गंगा सफाई के लिए गंगा समग्र नामक संगठन के द्वारा गंगा सफाई का बीड़ा उठाया है. बैठक में सिमरिया गंगा घाट के दिनेश राय, रामकिशोर अग्रवाल, अवधेश सिंह, रामपुकार महंत, शिवशंकर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि कुछ समय से गंगा की सफाई व निर्मलता को लेकर गंगा समग्र के द्वारा लगातार जागरू कता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version