शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष किया उपवास

तसवीर-उपावास पर बैठक शिक्षकतसवीर-18बेगूसराय(नगर). बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा राज्य संघ के आह्वान पर शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिन का उपवास रखा. अध्यक्षता करते हुए राधेश्याम राय ने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिल जाता, तब तक संगठन चरणबद्ध आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:03 AM

तसवीर-उपावास पर बैठक शिक्षकतसवीर-18बेगूसराय(नगर). बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा राज्य संघ के आह्वान पर शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिन का उपवास रखा. अध्यक्षता करते हुए राधेश्याम राय ने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिल जाता, तब तक संगठन चरणबद्ध आंदोलन चलाता रहेगा. मौके पर जिला सचिव रामउदय पासवान ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन सरकार को देना होगा. उन्होंने सरकार से अविलंब हड़ताल समाप्त कराने की मांग की. उपवास कार्यक्रम में तेघड़ा, बरौनी, बलिया, बछवाड़ा, भगवानपुर, चेरियाबरियारपुर, मटिहानी, गढ़पुरा के शिक्षक शामिल हुए. उपवास कार्यक्रम को शिक्षक नेता फुलेंद्र राय, रंजन कुमार, अनिल कुमार, लालबाबू ठाकुर, मो नासीर समेत बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधियों ने सरकार से अविलंब हड़ताल समाप्त कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version