बैंक की अनदेखी से केसीसी का नहीं हुआ नवीकरण
बछवाड़ा. यूको बैंक, फतेहा की अनदेखी से क्षेत्र के सैकड़ों किसान केसीसी नवीकरण कराने से वंचित रह गये. चिरंजीवीपुर पंचायत के किसान सह पैक्स अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, पंसस रामानंद साह, किसान अमरेंद्र कुमार चौधरी, विरेंद्र कुमार चौधरी समेत दर्जनों किसानों ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड का नवीकरण कराने के लिए बैंक का चक्कर […]
बछवाड़ा. यूको बैंक, फतेहा की अनदेखी से क्षेत्र के सैकड़ों किसान केसीसी नवीकरण कराने से वंचित रह गये. चिरंजीवीपुर पंचायत के किसान सह पैक्स अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, पंसस रामानंद साह, किसान अमरेंद्र कुमार चौधरी, विरेंद्र कुमार चौधरी समेत दर्जनों किसानों ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड का नवीकरण कराने के लिए बैंक का चक्कर लगाते रहे. समय रहते नवीकरण नहीं किया गया, जबकि सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी कि सभी किसानों को 31 मार्च तक अपने केसीसी खाते का नवीकरण करना अनिवार्य है. फतेहा के बैंक प्रबंधक उदय कुमार ने बताया कि बीमा कंपनी द्वारा नवीकरण के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी ही निर्धारित थी. सरकार द्वारा लाभ की घोषणा होते ही अपना बीमा कराने के लिए किसान दौड़ने लगे हैं. पूर्व में किसान को सूचना भी दी गयी थी.