यात्रा समारोह में शामिल हुए दर्जनों लोग

गढ़पुरा. गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के द्वारा आयोजित 85वें यात्रा समारोह के अवसर पर समिति के अध्यक्ष मथुरा सहनी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों का जत्था रविवार की सुबह बेगूसराय के लिए प्रस्थान किया. विदित हो कि 21 अप्रैल, 1930 को बिहार केशरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने मुंगेर से पैदल चल कर गढ़पुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 5:03 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के द्वारा आयोजित 85वें यात्रा समारोह के अवसर पर समिति के अध्यक्ष मथुरा सहनी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों का जत्था रविवार की सुबह बेगूसराय के लिए प्रस्थान किया. विदित हो कि 21 अप्रैल, 1930 को बिहार केशरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने मुंगेर से पैदल चल कर गढ़पुरा की ऐतिहासिक धरती पर पहुंच कर स्वदेशी नमक बना कर नमक कानून को भंग किया था. इसके उपलक्ष्य में गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के द्वारा लगातार चौथी वर्ष यह समारोह मनाया जा रहा है. पदयात्रा समारोह में गढ़पुरा से गये लोगों में मुकेश कुमार विक्रम, रमेश महतो, अरुण झा, सुशील सिंहानियां समेत लगभग 30 लोग शामिल थे. राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय श्रीकृष्ण चौक से चल कर गढ़पुरा 21 अप्रैल को वे पहुंचेंगे. गौरव यात्रा समिति के महासचिव ने बताया कि जो सत्याग्रह स्थल जिनके नाम से प्रचलित है उसे राज्य ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित हो. इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version