बिजली बिल में अनियमितता से उपभोक्ता परेशान
नावकोठी . प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली बिल में अनियमतता को लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड के पहसारा ग्राम के रामोतार सहनी, जिनकी उपभोक्ता संख्या एमजेएच/7703435/पीएसए/डीएस2/1 है. उपभोक्ता रामअवतार सहनी ने 5/5/2014 को बिजली बिल 4704 रुपये जमा किये. इसके बाद 30/09/04 को 28498 रुपये का बिल आया. इसके बाद 23/02/15 […]
नावकोठी . प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली बिल में अनियमतता को लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड के पहसारा ग्राम के रामोतार सहनी, जिनकी उपभोक्ता संख्या एमजेएच/7703435/पीएसए/डीएस2/1 है. उपभोक्ता रामअवतार सहनी ने 5/5/2014 को बिजली बिल 4704 रुपये जमा किये. इसके बाद 30/09/04 को 28498 रुपये का बिल आया. इसके बाद 23/02/15 को 42555 रुपये का बिल आया. कुल मिला कर 9 माह का बिजली बिल 42555 रुपये का आया. इसकी शिकायत विद्युत आपूर्ति विभाग, मंझौल को आवेदन के साथ किया गया. इसकी त्रुटि को दूर करने के बजाय कनेक्शन 26/02/15 को काट दिया गया. विभाग के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.