नवसाक्षरों की महापरीक्षा
नावकोठी . प्रखंड अंतर्गत महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल के नवसाक्षरों की महापरीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए प्रखंड में 11 केंद्र बनाये गये हैं. केआरपी जुवी कुमारी ने बताया कि प्रखंड से कुल 520 नवसाक्षर महिलाओं को इस महापरीक्षा में शामिल करने हेतु निबंधन कराया गया है. इस […]
नावकोठी . प्रखंड अंतर्गत महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल के नवसाक्षरों की महापरीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए प्रखंड में 11 केंद्र बनाये गये हैं. केआरपी जुवी कुमारी ने बताया कि प्रखंड से कुल 520 नवसाक्षर महिलाओं को इस महापरीक्षा में शामिल करने हेतु निबंधन कराया गया है. इस प्रखंड में 11 केंद्रों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गरही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गम्हरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बगरस, मध्य विद्यालय, रजाकपुर, प्राथमिक विद्यालय, नाथनगर वागर, मध्य विद्यालय, छतौना व मध्य विद्यालय, महेशवाड़ा प्रमुख हैं.