विषधर सर्प को ग्रामीणों ने मारा
गढ़हारा. बीती रात में विषधर सांप ने दर्जनों लोगों को रतजगा करने पर मजबूर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, बारो राजदेवपुर निवासी दिनेश ठाकुर की बाड़ी के पास स्थित चापाकल के पास करीब पांच फुट एक गेहूंमन सांप जोर-जोर से फुफकार लगाने लगा. उसकी आवाज सुन कर लोग जग गये. नतीजा हुआ कि वे […]
गढ़हारा. बीती रात में विषधर सांप ने दर्जनों लोगों को रतजगा करने पर मजबूर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, बारो राजदेवपुर निवासी दिनेश ठाकुर की बाड़ी के पास स्थित चापाकल के पास करीब पांच फुट एक गेहूंमन सांप जोर-जोर से फुफकार लगाने लगा. उसकी आवाज सुन कर लोग जग गये. नतीजा हुआ कि वे भय से रात जगने को मजबूर हो गये. बाद में ग्रामीणों ने सांप को लाठी-डंडे से मार दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.