चोरों ने काटा केबल, टेलीफोन सेवा ठप
साहेबपुरकमाल . बीएसएनएल टेलीफोन केबल का तार शनिवार की रात चोरों ने कुरहा अखाड़ा के समीप काट दिया, जिससे पूर्वी क्षेत्र की टेलीफोन सेवा ठप हो गयी. दूरभाष केंद्र, साहेबपुरकमाल के प्रभारी महादेव प्रसाद साहु ने बताया कि अखाड़े के समीप एनएच किनारे गड्ढे खोद कर बिछाया गया टेलीफोन केबुल 100 पेयर के दो और […]
साहेबपुरकमाल . बीएसएनएल टेलीफोन केबल का तार शनिवार की रात चोरों ने कुरहा अखाड़ा के समीप काट दिया, जिससे पूर्वी क्षेत्र की टेलीफोन सेवा ठप हो गयी. दूरभाष केंद्र, साहेबपुरकमाल के प्रभारी महादेव प्रसाद साहु ने बताया कि अखाड़े के समीप एनएच किनारे गड्ढे खोद कर बिछाया गया टेलीफोन केबुल 100 पेयर के दो और 50 पेयर का एक तार करीब 15 मीटर लंबाई में काट लिया. इस कारण सब्दलपुर, मल्हीपुर, फूलमल्लिक, शालीग्रामी, रघुनाथपुर गांवों की टेलीफोन सेवा ठप हो गयी है. इससे उपभोक्ता को काफी परेशानी हो रही है.