पीएचसी में अब ब्लड सुगर सहित 15 तरह की होगी जांच
साहेबपुरकमाल . प्रखंड क्षेत्र के रोगियो को खून जांच या अन्य जांचों के लिए बेगूसराय या अन्य शहरों में जाने से निजात मिल गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब ब्लड सुगर सहित 15 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश […]
साहेबपुरकमाल . प्रखंड क्षेत्र के रोगियो को खून जांच या अन्य जांचों के लिए बेगूसराय या अन्य शहरों में जाने से निजात मिल गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब ब्लड सुगर सहित 15 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है.
स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के प्रयास से सदर अस्पताल, बेगूसराय में जितनी जांच सुविधाएं हैं, उतनी यहां भी उपलब्ध हो गयी है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पैथोलॉजी काउंटर पर छह अप्रैल से ब्लड सुगर, ब्लड यूरिया, एचआइबी, हेमोग्लोबिन, ब्लड कोलेस्ट्रॉल,सीरम क्रियेटिनीन, सीरम विली रूबीन, एसजीपीटी, एसजीओटी, अल्काइन फॉस्फेट, ट्राइ गिलिसरिन, एचडीएल कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, सीरम प्रोटीन एवं कालाजार जांच की व्यवस्था की गयी है. स्थानीय लोगों ने अस्पताल में बंद एक्सरे जांच मशीन को पुन: चालू कराने की भी मांग जिला प्रशासन से की.