अगलगी में एक लाख की संपत्ति जली
बीहट़ प्रखंड स्थित जागीर टोला में किराये के मकान में रह रहे मरांची निवासी व कुल्फी विक्रेता राजेंद्र तांती के घर में सिलिंडर गैस के रिसाव होने से आग लग गयी. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी में घर में रखे बरतन, अनाज, कपड़े, कुल्फी बनानेवाली मशीन सहित घर में रखे 40 हजार रुपये […]
बीहट़ प्रखंड स्थित जागीर टोला में किराये के मकान में रह रहे मरांची निवासी व कुल्फी विक्रेता राजेंद्र तांती के घर में सिलिंडर गैस के रिसाव होने से आग लग गयी. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी में घर में रखे बरतन, अनाज, कपड़े, कुल्फी बनानेवाली मशीन सहित घर में रखे 40 हजार रुपये जल कर राख हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. गृहस्वामी ने बताया कि इस घटना में लगभग एक लाख से अधिक की क्षति हुई है.