नीमाचांदपुरा. इस वर्ष भी बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति की ओर से 35 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा बेगूसराय जिला मुख्यालय से रविवार को निकाली गयी. रजौड़ा बाजार में पदयात्रा में भाग ले रहे लोगों का प्रोग्रेसिव इंगलिश एकेडमी के बच्चों ने भव्य स्वागत किया.
गौरव यात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि बिहार केसरी श्रीबाबू के बताये रास्तों पर चलने से ही विकसित जिले का सपना पूरा होगा.अध्यक्षता ब्रजेश कुमार राय ने की.
संचालन कामधेनु ब्रिक्स के संचालक बबलू कुमार ने किया. इस दौरान पदयात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर गौरव यात्रा समिति अध्यक्ष मथुरा सहनी, महासचिव महेश महतो, कोषाध्यक्ष सुशील सिंहानियां, सचिव मुकेश विक्रम आदि उपस्थित थे.