16 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत स्थित खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल कार्यक्रम किया गया. ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों की सूची तैयार की गयी. क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों की बैठक में एनवायसीसी नीमा की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी. टीम में शत्रुघ्न कुमार को […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत स्थित खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल कार्यक्रम किया गया. ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों की सूची तैयार की गयी. क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों की बैठक में एनवायसीसी नीमा की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी. टीम में शत्रुघ्न कुमार को कैप्टन, अजय कुमार उपकप्तान, साकेत कुमार बिट्टू, मो इमरान अफरीदी, मनीष कुमार गुड्डू, विजय कुमारी रिक्की, कौशल कुमार कोहली, अमन कुमार रहाने, बेलाल धवन, राजा कुमार अश्विन,कोमल स्टार,धीरज मैक्गिल,मिंटू मलोहत्रा,मनीष कुमार रैना,आजम खां शामिल हैं. चयनकर्ताओं में पूर्व कप्तान सह टीम कोच विनोद कुमार चौधरी,दीपक पासवान,टीम प्रभारी राजेश सिंह, व्यवस्थापक बलबीर कुमार आदि शामिल थे. उक्त टीम 20 अप्रैल को बगबारा में आयोजित जूनियर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के लिए चयनित है.