गायत्री मंत्र के जयघोष से गूंजा इलाका

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए किया गया भूमि पूजनतसवीर-झंडोत्तोलन करते अतिथि व उपस्थित भक्ततसवीर-6,7मंझौल . मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में 4 से 7 मई तक होनेवाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन गायत्री मंत्र के जयघोष के बीच भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह एवं शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:03 PM

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए किया गया भूमि पूजनतसवीर-झंडोत्तोलन करते अतिथि व उपस्थित भक्ततसवीर-6,7मंझौल . मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में 4 से 7 मई तक होनेवाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन गायत्री मंत्र के जयघोष के बीच भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह एवं शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों के द्वारा किया गया. अतिथियों ने झंडोत्तोलन किया. यज्ञ के मुख्य यजमान पूर्व प्रमुख नलिनी रंजन प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे. हरिद्वार से पधारे विद्वान पंडितों ने कहा कि यज्ञ का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय और पृथ्वी पर स्वर्ग का अवतरण है. संसार में शांति, विश्व कल्याण एवं लोगों में सुसंस्कारित कर नैतिक उत्थान करना है. समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गायत्री मंत्र के उच्चारण से मानव को एक दिव्य शक्ति का अनुभव होता है. यज्ञ के हवण से जो धुआं निकलेगा वह शरीर के साथ वायुमंडल को पवित्र करेगा. मौके पर सुमन कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, ब्रजनंदन राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version