दिन-दहाड़े विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास
गढ़हारा. पूर्व-मध्य रेलवे की लोको कॉलोनी, गढ़हारा में सोमवार को दिन-दहाड़े एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, लोको कॉलोनी, गढ़हारा की विवाहित रेलकर्मी के साथ पड़ोस के ही रेलकर्मी के पुत्र के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. महिला अपने को असुरक्षित […]
गढ़हारा. पूर्व-मध्य रेलवे की लोको कॉलोनी, गढ़हारा में सोमवार को दिन-दहाड़े एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, लोको कॉलोनी, गढ़हारा की विवाहित रेलकर्मी के साथ पड़ोस के ही रेलकर्मी के पुत्र के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. महिला अपने को असुरक्षित देख चिल्लाने लगी. इसके बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. अपने को लोगों से घिरते देख उक्त युवक वहां से भाग निकला. बाद में गढ़हारा सहायक थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद दोषी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना को लेकर गढ़हारा रेलवे कॉलोनी में अफरातफरी व दहशत का माहौल बना हुआ था.