स्कूली छात्रों ने बिखेरा जलवा

जेडी प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल की प्रथम वर्षगांठ मनीतस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतस्वीर-7तस्वीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे तस्वीर-8बखरी(नगर). स्थानीय स्टेशन रोड स्थित जेडी प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत गीत, संगीत व नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. छोटे-छोटे बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 6:03 PM

जेडी प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल की प्रथम वर्षगांठ मनीतस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतस्वीर-7तस्वीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे तस्वीर-8बखरी(नगर). स्थानीय स्टेशन रोड स्थित जेडी प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत गीत, संगीत व नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. छोटे-छोटे बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने देर रात तक लोगों को हटने नहीं दिया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ संजीव कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि बच्चों में हिंदी के साथ-साथ अंगरेजी शिक्षा भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की बात कही. कार्यक्रम में उत्कृष्ट नृत्य के लिए सुभांगी कुमारी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन राजा कुमार, स्वच्छता के क्षेत्र में साक्षी कुमारी तथा सर्वाधिक उपस्थित दर्ज करने के लिए अभिषेक को भी प्रथम पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

Next Article

Exit mobile version