30 तक अभिलेख जमा करने का निर्देश
बेगूसराय(नगर). शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान प्रदान करने हेतु स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही कार्यालय के पत्र के आलोक में सभी […]
बेगूसराय(नगर). शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान प्रदान करने हेतु स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही कार्यालय के पत्र के आलोक में सभी प्रखंड शिक्षकों का 15 से 17 अप्रैल तक काउंसेलिंग की गयी, लेकिन इसमें कुछ शिक्षक छूट गये हैं. वे समय पर अपना अभिलेख जमा नहीं कर पाये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने ऐसे छूटे हुए स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों से अपना मैट्रिक से लेकर स्नातक तक के सभी अंकपत्र, प्रमाणपत्र, परीक्षा में शामिल होने का अनुमतिपत्र तथा शपथपत्र फोल्डर में 30 अप्रैल तक स्थापना शाखा में जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ ऐसे सभी शिक्षक स्वर्ण जयंती पुस्तकालय, बेगूसराय में काउंसेलिंग में भाग लेंगे.