मौसमी फल व कॉटन के कपड़ों की बिक्री बढ़ीइलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकानों में दिन भर लगी रहती है भीड़ नीमाचांदपुरा . मौसम के साथ बाजारों का भी अंदाज बदलने लगा है. गरमी के दस्तक देते ही बिजली के उपकरण से लेकर मौसमी फल व कॉटन के कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि ज्यों-ज्यों मौसम गरम हो रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में भी भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकानों में तो दिन भर भीड़ लगी रहती है. मौसम के रूप में आये बदलाव का असर फैशन पर भी दिखाई पड़ने लगा है. जिंस की जगह अब युवा कॉटन पैंट, कारगो, बैलून जिंस खरीद रहे हैं. लूजर, टी-शर्ट, कॉटन-शर्ट व हाफ शर्ट की आवश्यकता काफी बढ़ गयी है. क्रेजी रेडिमेड दुकान के निखिल कुमार उर्फ मिट्ठु ने कहा कि युवा मौसम के हिसाब से कपड़ों की डिमांड करते हैं. फल विक्रेता अरमान ने कहा कि गरमी आते ही अन्य फलों की तुलना में तरबूज व ककड़ी की बिक्री तूफान पर है. जहां तरबूज 10 से 15 रुपये किलो बिक रहे हैं, वहीं ककड़ी 10 रुपये जोड़ी बिक रही है. तापमान में आये चढ़ाव के कारण फ्रिज व एसी की बिक्री काफी बढ़ी हुई है. बाजार में 11 हजार से 45 हजार रुपये तक के फ्रिज उपलब्ध हैं. 38 हजार से लेकर 70 हजार तक में एसी भी उपलब्ध है. अर्थशास्त्री डॉ अनिल ठाकुर ने कहा कि इस बार अधिक गरमी पड़ेगी.
मौसम के साथ बदल रहा बाजारों का अंदाज
मौसमी फल व कॉटन के कपड़ों की बिक्री बढ़ीइलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकानों में दिन भर लगी रहती है भीड़ नीमाचांदपुरा . मौसम के साथ बाजारों का भी अंदाज बदलने लगा है. गरमी के दस्तक देते ही बिजली के उपकरण से लेकर मौसमी फल व कॉटन के कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. स्थानीय व्यवसायियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement