सड़क हादसे में दर्जन भर लोग घायल

सिमरिया से मुंडन करा कर लौटने के दौरान हुआ हादसातसवीर-दुर्घटनास्थल का नजारातसवीर-23,24बीहट . बीहट चांदनी चौक स्थित राम-जानकी मंदिर के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर सोमवार को ट्रैक्टर व जुगाड़ गाड़ी के बीच टक्कर होने में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:03 PM

सिमरिया से मुंडन करा कर लौटने के दौरान हुआ हादसातसवीर-दुर्घटनास्थल का नजारातसवीर-23,24बीहट . बीहट चांदनी चौक स्थित राम-जानकी मंदिर के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर सोमवार को ट्रैक्टर व जुगाड़ गाड़ी के बीच टक्कर होने में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमरिया गंगा घाट से विनोदपुर निवासी पुनीत सिंह के पुत्र नीरज सिंह के बेटे ऋतु भारद्वाज का मुंडन संस्कार करा कर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बीहट चांदनी चौक के समीप भूसा से लदी जुगाड़ गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में ट्रैक्टर चालक विनोदपुर निवासी सुमन कुमार सिंह ने जुगाड़ गाड़ी में धक्का मार दिया, जिसके कारण जुगाड़ गाड़ी सड़क के किनारे पलट गयी. इसी क्रम में ट्रैक्टर का डाला अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार 25-30 की संख्या में महिला व बच्चे सड़क पर गिर कर घायल हो गये. ट्रैक्टर के डाले में रखे हुए खाने-पीने के सामान के अलावा अन्य समान भी क्षतिग्रस्त हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भरती कराया. गंभीर रू प से घायल नीरज सिंह, धीरज सिंह, पूसा देवी, अरविंद सिंह, अशोक पाठक, ऋतु भारद्वाज समेत अन्य लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही एफसीआइ के सहायक अवर निरीक्षक रामाशंकर द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. दुर्घटना के बाद दुर्घटनास्थल पर लोगों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद जुगाड़ गाड़ी का चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version