फरार आरोपित ने पूर्व मुखिया को दी धमकी

धर्म प्रताड़ना कांड के अभियुक्त की धमकी से गांव में दहशत बरौनी : लड़की को प्रताड़ित कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दवाब डालने के आरोप में फुलबड़िया थाना कांड संख्या 46/15 के फरार आरोपित ने फुलबड़िया दो पंचायत के पूर्व मुखिया महेश प्रसाद गुप्ता को मोबाइल पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:51 AM
धर्म प्रताड़ना कांड के अभियुक्त की धमकी से गांव में दहशत
बरौनी : लड़की को प्रताड़ित कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दवाब डालने के आरोप में फुलबड़िया थाना कांड संख्या 46/15 के फरार आरोपित ने फुलबड़िया दो पंचायत के पूर्व मुखिया महेश प्रसाद गुप्ता को मोबाइल पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
पूर्व मुखिया ने बताया कि धर्म प्रताड़ना कांड में मुख्य आरोपित ने उसके मोबाइल पर फोन कर धमकी दी है.
उक्त जानकारी पीड़ित मुखिया ने दूरभाष पर दी. घटना के संबंध में फुलबड़िया पुलिस को भी सूचना दी गयी है. पूर्व मुखिया फिलहाल दिल्ली में अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे हैं.
धर्म प्रताड़ना कांड में फरार आरोपित ने इसके पूर्व पीड़ित लड़की के परिजनों को भी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देकर सनसनी फैला दी थी. फरार आरोपित और उसके गुर्गे की दहशत से पीड़ित लड़की अपने घर में ताला लगा कर पूरे परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां शरण लेकर जीवन यापन कर रही है. घटना के दस दिनों बाद भी फुलबड़िया पुलिस लड़की को प्रताड़ित कर जबरन धर्म परिवर्त्तन कराने के आरोप में कांड संख्या 46/15 के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
फुलबड़िया पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपित अभियुक्त लोगों को खुलेआम धमकी देकर गांव में दहशत फैला रहा है. ज्ञात हो कि विगत 10 अप्रैल को ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित लड़की ने फुलबड़िया थाना पहुंच कर ससुराल वालों और समाज के कुछ सफेद पोश लोगों पर जबरन धर्म परिवर्त्तन करने की दवाब डालने का गंभीर आरोप लगाया था.