पक्की सड़क के लिए तरस रहे वार्ड संख्या 22 के लोग
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम को बने हुए कई वर्ष बीत गये, लेकिन अभी भी निगम के कई ऐसे वार्ड हैं, जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. ग्रामीण क्षेत्र की 10 पंचायतों को मिला कर बेगूसराय नगर निगम की घोषणा तो कर दी गयी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से निगम के वार्ड में […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम को बने हुए कई वर्ष बीत गये, लेकिन अभी भी निगम के कई ऐसे वार्ड हैं, जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. ग्रामीण क्षेत्र की 10 पंचायतों को मिला कर बेगूसराय नगर निगम की घोषणा तो कर दी गयी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से निगम के वार्ड में आये लोग यह महसूस कर रहे हैं कि निगम से अच्छी पंचायत ही थी जहां कुछ-न-कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जाया करता था.
यह तो ग्रामीण क्षेत्र से निगम में आये लोगों का हाल है, लेकिन पूर्व से जो बेगूसराय शहरी क्षेत्र में रह रहे हैं उनमें से कई वार्डो के लोगों को अभी तक सुविधाएं उपलब्ध कराने में निगम प्रशासन फिसड्डी साबित हो रहा है. नतीजा है कि लोगों में बेगूसराय नगर निगम के प्रति हमेशा निराशा का भाव बना रहता है.
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के तेलिया पोखड़ के पश्चिम काली नगर वार्ड नंबर 22 के मुहल्ले में बसे लोगों को अभी तक पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिल पायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस दिशा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन व निगम प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन उस दिशा में पहल नहीं हो पायी है.
पक्की सड़क के नहीं रहने से हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खास कर, बरसात के मौसम में यहां रहनेवाले लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है. एक बार फिर बरसात का मौसम आनेवाला है. इसके लिए अभी से ही चिंता सताने लगी है. बेगूसराय नगर निगम एवं जिला प्रशासन को इस दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए, ताकि इस वार्ड में रहनेवाले लोगों की समस्याओं का निदान हो सके.