रेलवे ट्रैक पर बैठ कर गाड़ी का करते हैं इंतजार

तसवीर- जान जोखिम में डाल कर रेल ट्रैक पर बैठे यात्रीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). बेगूसराय स्टेशन पर सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. बेगूसराय स्टेशन से विभिन्न क्षेत्रों के लिए यात्रा करनेवाले लापरवाह यात्री जान जोखिम में डाल कर प्लेटफॉर्म को छोड़ कर रेल ट्रैक पर बैठ कर गाड़ी का इंतजार करते हैं. ताज्जुब तो यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 5:03 PM

तसवीर- जान जोखिम में डाल कर रेल ट्रैक पर बैठे यात्रीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). बेगूसराय स्टेशन पर सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. बेगूसराय स्टेशन से विभिन्न क्षेत्रों के लिए यात्रा करनेवाले लापरवाह यात्री जान जोखिम में डाल कर प्लेटफॉर्म को छोड़ कर रेल ट्रैक पर बैठ कर गाड़ी का इंतजार करते हैं. ताज्जुब तो यह है कि यात्री जहां अपनी जान की परवाह नहीं करते वहीं सुरक्षा में लगी रेल पुलिस भी शायद उन्हें अपने हाल पर ही छोड़ देना ज्यादा मुनासिब समझती है. बताया जाता है कि रेल ट्रैक पर बैठनेवाले दो तरह के यात्री होते हैं. एक शौक से भीड़ से बचने के लिए बैठते हैं, जबकि दूसरी तरफ उदंड टाइप के युवक ट्रैक पर गाड़ी के नजदीक आने तक बैठे रहते हैं. विदित हो कि जीआरपी व आरपीएफ ऑफिस के सामने भी बैठे रहते हैं, जिन्हें पुलिस हटाना व कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझती है.