मुआवजा नहीं मिलेगा तो होगा आंदोलन : मधुदेव
नीमाचांदपुरा. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत अझौर-छतौना पुल निर्माण में दर्जनों लोगों की जमीन चली गयी है. मुआवजे के लिए किसानों में हाय-तौबा मची हुई है. अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तो आंदोलन होगा. उक्त बातें भाजपा नेता मधुदेव सहनी उर्फ मुन्ना सहनी ने मंगलवार को अझौर पंचायत में किसानों की बैठक में कहीं. […]
नीमाचांदपुरा. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत अझौर-छतौना पुल निर्माण में दर्जनों लोगों की जमीन चली गयी है. मुआवजे के लिए किसानों में हाय-तौबा मची हुई है. अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तो आंदोलन होगा. उक्त बातें भाजपा नेता मधुदेव सहनी उर्फ मुन्ना सहनी ने मंगलवार को अझौर पंचायत में किसानों की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार पुलों का निर्माण कराती है, लेकिन किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं देती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस्फा पुल व सोहागी पुल बन कर तैयार हो गया है. आवागमन भी चालू हो गया है, लेकिन आज की तारीख में भी पीडि़त किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. पीडि़त किसानों ने भी एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उक्त पुल का निर्माण कार्य ठप रहेगा. मौके पर राजकुमार सहनी, रामसेवक सहनी,रामसुदंर शर्मा, अरविंद चौधरी आदि उपस्थित थे.