माकपा शहर लोकल कमेटी की बैठक
बेगूसराय(नगर). माकपा की शहर लोकल कमेटी की बैठक स्टेशन चौक के श्रमजीवी ट्रेड यूनियन के कार्यालय में नीलमणि द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की राहत से संबंधित विभिन्न योजनाओं में 2015-16 के बजट में कटौती कर […]
बेगूसराय(नगर). माकपा की शहर लोकल कमेटी की बैठक स्टेशन चौक के श्रमजीवी ट्रेड यूनियन के कार्यालय में नीलमणि द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की राहत से संबंधित विभिन्न योजनाओं में 2015-16 के बजट में कटौती कर अच्छे दिन के सपनों पर वोट देने वाली महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी की मार से जनता के मुंह पर करारा तमाचा मारा है. उन्होंने जिले में बदतर हो रही बिजली की व्यवस्था के लिए भी रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा के लिए 26 अप्रैल को पार्टी की शहर व मटिहानी लोकल कमेटी की संयुक्त बैठक कर बिजली विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जायेगी. इस बैठक में अभिनंदन झा, महमूद आलम, रमेश मिश्र, प्रभाष कुमार सिंह, कौशल किशोर चौधरी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.