बमुपा के अधिवेशन में सैकड़ों लोग हुए शामिल

तसवीर- मंच पर उपस्थित बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतातसवीर-20बेगूसराय(नगर). दिनकर भवन में बहुजन मुक्ति पार्टी का दूसरा जिला अधिवेशन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनसारू ल हक ने की. मंच संचालन कृष्णनंदन राय ने किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातंग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:03 PM

तसवीर- मंच पर उपस्थित बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतातसवीर-20बेगूसराय(नगर). दिनकर भवन में बहुजन मुक्ति पार्टी का दूसरा जिला अधिवेशन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनसारू ल हक ने की. मंच संचालन कृष्णनंदन राय ने किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातंग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक देश के 85 प्रतिशत मूल निवासी नहीं जागेंगे, तब तक वह मात्र 15 प्रतिशत शासक वर्ग के गुलाम रहेंगे. 1950 में देश में संविधान लागू हुआ, लेकिन आज तक देश के मूल निवासियों को अपने अधिकार से अलग रखा गया है. इसके लिए हम सबों को जागृत होना होगा. इस मौके पर डॉ विनोद तांती, चंद्रशेखर पंडित, देवनंदन, रेखा देवी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.