अक्षय तृतीया पर जम कर हुई गहनों की खरीदारी

बेगूसराय(नगर) : अक्षय तृतीया की तिथि काफी शुभ मानी जाती है. खास कर, इस दिन लोग जेवरात की खरीदारी कर घर ले जाते हैं. इसी के तहत शहर के मेन रोड स्थित प्रमुख ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. शहर के अजरुन दास एंड सर्राफ, खड़गनारायण अग्रवाल, सोनी ज्वेलर्स समेत अन्य दुकानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 1:22 AM
बेगूसराय(नगर) : अक्षय तृतीया की तिथि काफी शुभ मानी जाती है. खास कर, इस दिन लोग जेवरात की खरीदारी कर घर ले जाते हैं. इसी के तहत शहर के मेन रोड स्थित प्रमुख ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. शहर के अजरुन दास एंड सर्राफ, खड़गनारायण अग्रवाल, सोनी ज्वेलर्स समेत अन्य दुकानों में महिलाओं व लड़कियों की भीड़ सुबह से शाम तक देखी गयी.
हालांकि, भीषण लगन होने के चलते भी बाजारों में जम कर खरीदारी हो रही है. दूसरी ओर हिंदू महात्म के तहत मंगलवार के दिन शक्ति स्वरू पा मां-बहनों के द्वारा अक्षय तृतीया के मौके पर पूजन व दान किया गया. महिलाओं के द्वारा गंगा स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा व आराधना की गयी. सिमरिया घाट स्थित सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ के व्यवस्थापक संत रवींद्र ब्रrाचारी ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग की शुरुआत हुई थी.
आज के दिन पूजन व दान करने से इह लौकिक और पारलौकिक का सुख प्राप्त होता है. अक्षय तृतीया जीवन में सत्कर्म, सद्भाव और प्रेम की भावना को जागृत करता है. अक्षय तृतीया के दिन हजारों महिलाओं ने उपवास रख कर जप, तप और पूजन किया.

Next Article

Exit mobile version