48 घंटे की दी मोहलत
बरौनी : लड़की को प्रताड़ित कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने के आरोप में फुलवड़िया थाना कांड संख्या-46/15 के फरार मो आशिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र संगठन 22 अप्रैल को बरौनी बाजार में आक्रोश मार्च निकालने व फुलवड़िया थाने में धरना देने का […]
बरौनी : लड़की को प्रताड़ित कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने के आरोप में फुलवड़िया थाना कांड संख्या-46/15 के फरार मो आशिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र संगठन 22 अप्रैल को बरौनी बाजार में आक्रोश मार्च निकालने व फुलवड़िया थाने में धरना देने का निर्णय लिया. एभीवीपी छात्र नेताओं ने सोमवार को फुलवड़िया थाना और एसडीओ तेघड़ा को ज्ञापन देकर धर्म प्रताड़ना कांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.
दूसरी ओर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामाजिक शांति समिति के लोगों ने एसपी को ज्ञापन दिया. इसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी, पीड़ित लड़की का 164 के तहत बयान दर्ज करने और एफआइआर के आधार पर धर्म परिवर्तन सहित न्याय संगत धाराओं को अंकित करने, घटना में शामिल अन्य दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा घटना का अनुसंधान तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला से नहीं करा कर स्वयं या किसी अन्य पुलिस पदाधिकारी से करवाने की मांग की है. घटना के आलोक में सामाजिक शांति समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव, आइजी, डीआइजी, डीएम सहित कई अन्य अधिकारियों को भी पैक्स और निबंधित डाक के माध्यम से ज्ञापन दिया है.