जेल से मिल रही थी केस उठाने की धमकी
मटिहानी : थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा में मां-बेटे की एक साथ गोली मार कर हत्या कर देने के बाद पूरे इलाके में जहां दहशत का माहौल देखा जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन पर से अपराधियों का विश्वास उठ रहा है. इस तरह हथियारबंद अपराधियों ने बैखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है […]
मटिहानी : थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा में मां-बेटे की एक साथ गोली मार कर हत्या कर देने के बाद पूरे इलाके में जहां दहशत का माहौल देखा जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन पर से अपराधियों का विश्वास उठ रहा है. इस तरह हथियारबंद अपराधियों ने बैखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है उससे साफ जाहिर है कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि घटना के बाद भी अपराधी दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग करते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस उस समय पहुंची, जब मां-बेटे के शव घटनास्थल पर ही पड़े हुए थे व अपराधी वहां से फरार हो चुके थे.
उजड़ गया पूरा परिवार :अपराधियों ने संजय कुंवर के पूरे परिवार को ही तहस-नहस कर दिया. अब उस परिवार में एकमात्र संजय कुंवर की 15 वर्षीया पुत्री जूली कुमारी एवं मृतक कृष्ण मुरारी कुंवर की पत्नी बच गयी है, जिन्हें देखनेवाला अब कोई नहीं रहा. आसपास के लोग भी यह सोच रहे हैं कि इस परिवार का अब परवरिश कौन करेगा. बताया जाता है कि मृतक कृष्ण मुरारी कुंवर की पत्नी गर्भवती है. घटना के बाद उसका रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सदर अस्पताल में जैसे ही दोनों मां-बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे, लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनेवाले लोग इस परिवार को उजाड़नेवाले अपराधियों को कोस रहे थे.
गमगीन माहौल में निकली मां-बेटे की अरथी : बड़े ही कारुणिक दृश्य व गमगीन माहौल के बीच मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों मां-बेटे की अरथी गांव से एक साथ निकली. इस वक्त शेष रह गयीं जूली व उसकी भाभी बेहोश पड़ी हुई थीं. किसी को यह पता नहीं था कि मंगलवार का दिन इस गांव के लिए मनहूस साबित होगा और एक साथ मां-बेटे की अरथी गांव से निकलेगी.
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस :आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर सघन छापेमारी शुरू करने का निर्देश दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद मृतका की पुत्री जूली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की दी गयी थी.
आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम
लोगों का कहना है कि आपसी विवाद में हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने चार माह पूर्व बदलपुरा-बखड्डा पथ में मृतका किरण देवी के पति संजय कुंवर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पंकज कुंवर जेल में बंद है. बताया जाता है कि जेल में बंद अपराधियों के द्वारा इस केस को रफा-दफा करने के लिए लगातार धमकी दोनों मां-बेटे को दी जा रही थी. यहां तक कहा गया कि अगर केस नहीं उठाया तो पूरे परिवार को गोली मार कर मौत की नींद सुला दूंगा. अपराधियों की धमकी का परवाह किये बगैर पीड़ित परिवार अपने कार्य में लगे रहे. उसे यह नहीं पता था कि उसके परिवार को समाप्त करने के लिए जेल में बंद अपराधी ने साजिश रच दी है और सोमवार की रात उसके लिए आखिरी रात होगी.