हत्या के प्रयास मामले में याचिका खारिज

बेगूसराय(कोर्ट). प्राणघातक हमला मामले के आरोपित मुफस्सिल थाने के रजौड़ा निवासी अमर कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत आवेदन दाखिल किया. सुनवाई के बाद श्री कुमार ने याचिका को खारिज कर दिया. आरोपित पर आरोप है कि उसने 27 जनवरी, 2013 को मुफस्सिल थाने के हैवतपुर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 6:04 PM

बेगूसराय(कोर्ट). प्राणघातक हमला मामले के आरोपित मुफस्सिल थाने के रजौड़ा निवासी अमर कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत आवेदन दाखिल किया. सुनवाई के बाद श्री कुमार ने याचिका को खारिज कर दिया. आरोपित पर आरोप है कि उसने 27 जनवरी, 2013 को मुफस्सिल थाने के हैवतपुर निवासी प्रभात सिंह के घर में घुस कर सूचक एवं सूचक के परिवार के साथ जान मारने की नीयत से मारपीट की. घटना की प्राथमिकी सूचक ने मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 22/13 दर्ज करायी थी..

Next Article

Exit mobile version