लाभुकों को 30 तक घर बनाना होगा

तस्वीर-इंदिरा आवास सहायक के साथ बैठक करते बीडीओ तस्वीर-14नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में बीडीओ रविशंकर कुमार ने इंदिरा आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में वर्ष 2013-14 और 2014-15 के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि भुगतान के लिए 29 अप्रैल को मेगा शिविर को सफल बनाने पर जोर दिया. अग्निपीडि़तों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:04 PM

तस्वीर-इंदिरा आवास सहायक के साथ बैठक करते बीडीओ तस्वीर-14नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में बीडीओ रविशंकर कुमार ने इंदिरा आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में वर्ष 2013-14 और 2014-15 के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि भुगतान के लिए 29 अप्रैल को मेगा शिविर को सफल बनाने पर जोर दिया. अग्निपीडि़तों को इंदिरा आवास का लाभ देने के लिए बीडीओ ने अंचल से सर्वे रिपोर्ट की मांग की. अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को चिह्नित कर बीपीएल सूची में नाम जोड़ कर 25 अप्रैल तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश इंदिरा आवास सहायकों को दिया. बीडीओ ने बताया कि इंदिरा आवास की राशि उठानेवाले लाभुकों को हर हाल में 30 अप्रैल तक घर बनाना होगा. घर नहीं बनाने पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा. इंदिरा आवास सहायक खम्हार के प्रशांत कुमार को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version