वृद्धावस्था पेंशन भुगतान की मांग
बखरी (नगर). प्रखंड की सलौना पंचायत के दर्जनों वृद्धावस्था पेंशन से वंचित आवेदकों ने एसडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर पेंशन भुगतान की मांग की है. आवेदक सीता देवी, आशा देवी, जनार्दन पासवान, नंदनी देवी, बालेश्वर महतो आदि ने कहा कि वर्ष 2014 में ही उनलोगों की पेंशन की स्वीकृति हो चुकी है. जुलाई, 2014 […]
बखरी (नगर). प्रखंड की सलौना पंचायत के दर्जनों वृद्धावस्था पेंशन से वंचित आवेदकों ने एसडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर पेंशन भुगतान की मांग की है. आवेदक सीता देवी, आशा देवी, जनार्दन पासवान, नंदनी देवी, बालेश्वर महतो आदि ने कहा कि वर्ष 2014 में ही उनलोगों की पेंशन की स्वीकृति हो चुकी है. जुलाई, 2014 से सितंबर, 2014 तक पेंशन वितरण के समय नया लाभार्थी बता उनलोगों को पेंशन राशि नहीं दी गयी और एक बार फिर उक्त योजना से लाभार्थी वंचित रह गये. इस मामले में लाभार्थियों के द्वारा पंचायत सचिव दिनेश सहनी से पूछे जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिल सका.