सेंट्रो गाड़ी के साथ लाखो रुपए गबन के आरोप में फरार था अभियुक्त हरियाणा पुलिस का वांटेड तेघड़ा में गिरफ्तार

तसवीर-8- पुलिस गिरफ्त में आरोपितबरौनी. हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को तेघड़ा पुलिस के सहयोग से गौड़ा पंचायत के मरसैती नयानगर गांव में छापेमारी कर चोरी की सैंट्रो गाड़ी के साथ लाखों रुपये गबन करने के आरोप में फरार आरोपित मिंटू राय को गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा थाने में हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 PM

तसवीर-8- पुलिस गिरफ्त में आरोपितबरौनी. हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को तेघड़ा पुलिस के सहयोग से गौड़ा पंचायत के मरसैती नयानगर गांव में छापेमारी कर चोरी की सैंट्रो गाड़ी के साथ लाखों रुपये गबन करने के आरोप में फरार आरोपित मिंटू राय को गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा थाने में हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर हरियाणा के सोनीपत सीटी थाने में लोगों से दो लाख रुपये गबन के आरोप में कांड संख्या 458/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एचआर 20 के 4485 नंबर की एक सैंट्रो कार भी बरामद की है. गिरफ्तार अभियुक्त को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गयी. इस मौके पर तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर चैन सिंह, सर्वजीत सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. हरियाणा पुलिस ने इस मौके पर कहा कि आरोपित युवक ने विगत 3 नवंबर, 2014 को लाखों रुपये गबन कर बिहार भाग आया था.

Next Article

Exit mobile version