रजौर पंचायत का निरीक्षण

गढ़पुरा. क्षेत्र की रजौड़ पंचायत का एडीएम एनके झा, एसडीओ बखरी अमित कुमार, एसडीओ मंझौल, सीओ गढ़पुरा प्रमोद कुमार रंजन व अंचल अमीन दिलीप कुंवर ने गुरुवार को दौरा किया. मिली जानकारी के अनुसार अंचल क्षेत्र में पड़नेवाली कांवर झील पक्षी बिहार आश्रयणी के लिए (जहां सालो भर जल रहता है. जहां पक्षी आ-जा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 PM

गढ़पुरा. क्षेत्र की रजौड़ पंचायत का एडीएम एनके झा, एसडीओ बखरी अमित कुमार, एसडीओ मंझौल, सीओ गढ़पुरा प्रमोद कुमार रंजन व अंचल अमीन दिलीप कुंवर ने गुरुवार को दौरा किया. मिली जानकारी के अनुसार अंचल क्षेत्र में पड़नेवाली कांवर झील पक्षी बिहार आश्रयणी के लिए (जहां सालो भर जल रहता है. जहां पक्षी आ-जा सकते हंै) उन प्लांटों को चिह्नित किये जाने को लेकर पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. रजौड़ पंचायत अंतर्गत सकरा मौजा में 442.51 हेक्टेयर, रजौर मौजा अंतर्गत 498.78 हेक्टेयर, दुनही पंचायत के कनौसी मौजा अंतर्गत 165.18 हेक्टेयर जमीन को चिह्नित किया गया है. इस पर विभाग के द्वारा कार्य किये जाने है.

Next Article

Exit mobile version