पति की मौत की खबर से बेसुध है गर्भवती पत्नी
तसवीर-घटना के बाद स्तब्ध मृतक की पत्नी डोलीतसवीर-17मृतक के परिजनों के क्रंदन से गमगीन हुआ माहौलबरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा-आलापुर पथ पर तेलिया बगीचा के निकट पति की गोली मार कर हत्या कर देने की खबर से पत्नी डोली देवी बेसुध होकर गिर पड़ी. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसके सुहाग […]
तसवीर-घटना के बाद स्तब्ध मृतक की पत्नी डोलीतसवीर-17मृतक के परिजनों के क्रंदन से गमगीन हुआ माहौलबरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा-आलापुर पथ पर तेलिया बगीचा के निकट पति की गोली मार कर हत्या कर देने की खबर से पत्नी डोली देवी बेसुध होकर गिर पड़ी. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसके सुहाग को आखिर किसने उजाड़ दिया. वह आनेवाले लोगों को स्तब्ध होकर देख रही है. ज्ञात हो कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर गांव निवासी डोली की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर निवासी रोशन कुमार प्रियदर्शी के साथ हुआ था. ससुराल आने से पूर्व ही अपराधियों ने डोली के पति को गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. तेघड़ा थाने में जब मृतक की गर्भवती पत्नी ने अपने पति के शव को देखते ही स्तब्ध रह गयी. एक तरफ सामने पति की लाश और दूसरी ओर अपने पेट में पल रहे मासूम की आहट से उसकी आंखें नम हो रही थी. मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. मृतक की एक मात्र डेढ़ वर्षीया पुत्री अपने ननिहाल नारेपुर बछवाड़ा गांव में अपने पिता के आने का इंतजार करती रही और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मासूम बच्ची को क्या पता कि अब उसके पापा दोबारा उसे अपनी गोद में बैठा कर उसे दुलार नहीं कर पायेंगे. इधर मृतक के पिता समेत परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. युवक की गोली मार कर निर्मम हत्या करने की खबर से उसके घर और ससुराल में मातम छाया हुआ है. इस घटना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.