43 व्यवसायियों के बाटों का सत्यापन

बखरी (नगर). स्थानीय खेतान धर्मशाला में माप-तौल विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 43 व्यवसायियों के बाटों का सत्यापन किया गया. इसमें 40 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. इस दौरान माप-तौल निरीक्षण अजय कुमार पांडे ने दो दर्जन से अधिक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण भी किया. इसमें 18 व्यवसायी इलेक्ट्रॉनिक तुला व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

बखरी (नगर). स्थानीय खेतान धर्मशाला में माप-तौल विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 43 व्यवसायियों के बाटों का सत्यापन किया गया. इसमें 40 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. इस दौरान माप-तौल निरीक्षण अजय कुमार पांडे ने दो दर्जन से अधिक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण भी किया. इसमें 18 व्यवसायी इलेक्ट्रॉनिक तुला व बाटों का अवैध उपयोग करते पाये गये. निरीक्षक ने बताया कि दोषी व्यवसायियों को नोटिस भेजा गया है. मौके पर कार्यालय सहायक अमरनाथ पाठक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version