profilePicture

नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष बनाया मानव शृंखला

तसवीर- मानव शृंखला बना कर विरोध जताते नियोजित शिक्षकतसवीर-20बेगूसराय (नगर). नियोजित शिक्षकों ने अपने आंदोलन के क्रम में वेतनमान की मांग को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय पर मानव शृंखला बना कर विरोध जताया. इस मौके पर शिक्षक नेता राजू सिंह ने कहा कि सरकार साजिश के तहत हमलोगों के आंदोलन को कमजोर करना चाहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

तसवीर- मानव शृंखला बना कर विरोध जताते नियोजित शिक्षकतसवीर-20बेगूसराय (नगर). नियोजित शिक्षकों ने अपने आंदोलन के क्रम में वेतनमान की मांग को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय पर मानव शृंखला बना कर विरोध जताया. इस मौके पर शिक्षक नेता राजू सिंह ने कहा कि सरकार साजिश के तहत हमलोगों के आंदोलन को कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आंदोलन को कमजोर करने की तमाम साजिश को हम नियोजित शिक्षक चकनाचूर करेंगे. इस मौके पर शिक्षक नेता प्रमोद राय ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम किसी भी परिस्थिति में अपने आंदोलन को कमजोर होने नहीं देंगे. शिक्षक नेताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जम कर आवाज बुलंद की. मानव शृंखला में शिक्षकों के साथ सड़क पर उतरे कांग्रेस के नेता अभिनव कुमार अकेला ने सरकार से कमेटी की सिफारिशों को अविलंब मानने एवं शिक्षकों को संपूर्ण वेतनमान देने की मांग की. मौके पर हशमत अली, राहुल विकास, कुंदन कुमार नवीन, चंद्रभूषण भारद्वाज, अशोक पासवान, निर्मला कुमारी, मोनी कुमारी, राजाराम दास, कृष्ण कुमार, मो इरफान समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version