जिले में बढ़ा आपराधिक ग्राफ, दहशत में हैं लोग
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराध और अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि इन दिनों लोगों की नींद हराम हुई है.
गत चार दिनों में अपराधियों ने तमाम कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार लोगों को गोली मार कर हत्या कर पुलिस के सिरदर्द को बढ़ा दिया है. हालांकि आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस कप्तान मनोज कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है.
भूमि विवाद में ही अधिकतर घटनाओं को अपराधी दे रहे हैं अंजाम
जिले में ार्षो से भूमि विवाद में ही अपराधी घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं. यह सिलसिला आज भी जारी है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे. ज्ञात हो कि जिले में भूमि विवाद के पीछे कुछ सफेदपोश लोगों का भी हाथ रहते आया है. नतीजा है कि अपराधियों की गोली का शिकार वैसे लोग भी हो रहे हैं, जो पूर्ण रू प से निदरेष हैं. पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटनाओं के लिए गहन अनुसंधान करने की जरू रत है कि आखिर इस तरह की घटना के पीछे किन लोगों का शह अपराधियों को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन अगर इस तह तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली, तो आये दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकता है.
चार दिनों में चार लोगों की हत्या से दहशत में हैं लोग
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गत चार दिनों में अपराधी तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए चार लोगों को मौत की नींद सुला चुका है. 20 अप्रैल की रात में मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव में जेल में बंद अपराधी की साजिश पर हथियार से लैस शातिर बदमाशों ने मां-बेटे की उस समय हत्या कर दी. जब दोनों अपने खेत से गेहूं की दौनी कर वापस घर लौट रहे थे. किरण देवी व कृष्ण मुरारी की हत्या से पूरा इलाका थर्रा उठा. हालांकि इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर मटिहानी थाने की पुलिस घटना में नामजद एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
दूसरी घटना 22 अप्रैल को जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में अपराधियों में एक युवती की गला रेत कर हत्या कर शव को फेंक दिया. इसी तरह से 24 अप्रैल को हथियार से लैस अपराधियों ने विद्यापति नगर निवासी रोशन कुमार प्रियदर्शी की हत्या तेघड़ा थाना क्षेत्र में कर दी गयी. बताया जाता है कि अपराधियों ने उक्त युवक पर दनादन चार गोली चला कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस कप्तान मनोज कुमार से जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है.